Cryptocarncy

बीते कुछ दिनों में डॉजकॉइन की कीमत में तेजी से गिरावट देखने को मिली। इसके मुख्य कारणों में से एक रहा चीन द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार पर प्रतिबंध घोषित करना। हालांकि गिरावट दर्ज करने के बावजूद भी डॉजकॉइन उन कुछ चुनिंदा क्रिप्टोकरेंसी में से एक है जिसने साल की शुरुआत केमुकाबले 
अपनी कीमतों में जबरदस्त बढोत्तरी की। शिबा इनू डॉग के लोगो वाले इस कॉइन के उदय का श्रेय टेस्ला और स्पेस-एक्स के सीईओ ऐलन मस्क को मुख्य रूप से जाता है। इन्होंने सोशल मीडिया पर इस कॉइन को कई बार सपोर्ट किया है। फरवरी में उन्होंने चेताया कि डॉजकॉइन के लिए सबसे बड़ा खतरा इसका डिजिटल वॉलेट में भरपूर मात्रा में मौजूद होना है।

Comments

Popular posts from this blog

Stock market

હીરાની સ્થિતી